भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज पांचवां मैच है। भारतीय टीम के गेंदबाज काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए है।

दूसरी पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 5 विकेट चटका चुके है। उन्होंने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में सिराज काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं? दरअसल, मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। सिराज ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल को सिराज ने अपने जाल में फंसाया और इसके साथ वह पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत की ओर से टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट फाइव विकेट हॉल के बाद कहा कि बस सिंपल सी प्लानिंग को एक्सक्यूट करने की कोशिश थी। आज हमारे पास नई गेंद भी थी, इसलिए वह स्विंग कर रही थी। लेकिन कल हम पुरानी गेंद से शुरुआत करेंगे, हमें आसान प्लानिंग बनानी होंगी, ज्यादा रन नहीं देने होंगे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना जारी रखना होगा।

मोहम्मद सिराज ने इन्हें दिया पहली पारी में पांच विकेट लेने का श्रेय

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे पांच विकेट का श्रेय भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को दिया। मैच के बाद सिराज ने कहा कि ऐसी ह्यूमिड स्थिति में गेंदबाजी करना कोई आसान नहीं रहा। सिराज ने कहा,

“सपाट ट्रैक पर पांच विकेट लेना आसान नहीं होता है। मैं इसका श्रेय सोहम देसाई भाई को देता है, जिन्होंने मेरी फिटनेस पर काफी मेहनत की। मैं लगातार मैच खेल रहा हूं और वह सुनिश्चित करते हैं कि मैं फिट रहूं।''