करनाल में नहर में गिरी कार, पत्नी की मौत, पति अब तक लापता
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां एक कार पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरी। हादसा कैथल पुल के पास हुआ, जहां कार में पति-पत्नी सवार थे। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि पति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह हादसा करनाल के सेक्टर 13 में रहने वाले एक परिवार के साथ हुआ, जिनका असंध में फर्नीचर का कारोबार है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। हाइड्रा मशीन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया।
जांच में जुटी पुलिस
हादसा कैसे हुआ, इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कार में सवार दंपती को रात करीब 9:30 बजे कलंदरी गेट पर देखा गया था। इसके बाद उनकी कार नहर में कैसे गिरी, यह अभी जांच का विषय है। मौके पर पहुंचे करनाल थाना सिविल लाइन के इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया कि कार सेक्टर 13 में रहने वाले परिवार की है। गाड़ी नहर से बरामद कर ली गई है। महिला की डेड बॉडी गाड़ी के अंदर से मिली है। कार से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। गाड़ी के एक तरफ का शीशा टूटा हुआ है, जहां महिला बैठी थी। गाड़ी के अंदर चाबी भी लगी हुई थी। अब यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।
परिजनों ने क्या बताया
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी कुछ ही समय पहले मिली। परिवार वालों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी सामान्य रूप से घर से घूमने के लिए निकले थे। किसी तरह की पारिवारिक परेशानी नहीं थी। हादसा किस तरह हुआ, इस बारे में परिवार भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।