295000 बरामद, एक आरोपी फरार

नीमच से राजेश भंडारी

नीमच-   नीमच पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फूलसिंह परस्ते के निर्देशन व नीमच कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में मणिपुरम गोल्ड लोन में पैसा रखने की बात को लेकर 2 लाख 95 हजार की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में  सफलता, प्राप्त की है धोखा घड़ी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹295000 की राशि बरामद की गई है।

यह है मामला-

दिनांक 28 .03 .2023 को आरोपी द्वारा फरियादी तरुण आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर है, जिस से संपर्क किया गया, कि उसे मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में गोल्ड रख रखा है, जिसमें ब्याज अधिक लग रहा है, वहां से गोल्ड निकालकर आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक में रखना है, पहले वहां पर से २ लाख 95 हजार जमा करना है, वहां रुपए दे तो वह रुपए आपकी गोल्ड लोन बैंक में जमा कर दूंगा, जिस पर फरियादी ने उक्त दिनांक को २ लाख 95 हजार आरोपी को दिए थे, आरोपी मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक से गोल्ड ना लेकर फरियादी को धोखा देकर वहां से रुपए लेकर फरार हो गया, और धोखाधड़ी की जिस पर से फरियादी के द्वारा दिनांक 29 .3 2023 को कैंट थाने नीमच पर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर से थाना नीमच कैंट पर अपराध क्रमांक 165 . 2023 धारा 420 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अलग-अलग टीमें गठित की तकनीकी साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से टीमों के द्वारा अध्ययन कर विश्लेषण किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना नीमच कैंट को सफलता हासिल हुई,।

दो आरोपी गिरफ्तार-

पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी 1 रमेश उर्फ कमलेश पिता शांतिलाल उम्र 30 साल निवासी रोला थाना रिंगनोद जिला रतलाम 2 राजाराम पिता विश्राम सूर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी मीणा खेड़ा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है उक्त मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

इनकी रही,सराहनीय भूमिका- कार्रवाई में ऊनि  शिशुपाल सिंह गौर ,सउनि लक्ष्मण सिंह राठौड़, उनि  कैलाश कुमरे ,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर, आदित्य गौड़, प्रदीप शिंदे ,साइबर सेल नीमच आर कुलदीप सिंह, साइबर सेल नीमच आर लखन प्रताप सिंह साइबर सेल नीमच आर श्रीपाल सिंह चंद्रावत आर लकी शुक्ला और नरेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा,।