छत्तीसगढ़ के बालोद में रविवार देर रात तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें 5  की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा पुरुर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि बस में 46 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, गुरुर विकासखंड के खैरवाही गांव निवासी  रेखराम साहू के परिवार और अन्य लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धमतरी के बनबरौद गए थे। वहां से सभी गोंडवाना ट्रेवेल्स की बस में सवार होकर रविवार रात करीब 11 बजे लौट रहे थे। वे बालोद में पुरुर के पहुंचे थे कि बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। हादसा देख किसी ने पुलिस को सूचना दी।  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से कुछ लोगों को धमतरी के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

बस में सवार लोगों का कहना है कि रास्ते में अचानक से ड्राइवर को पता नहीं क्या हुआ कि उसने डिवाइडर पर बस चढ़ा दी। हादसे के बाद ड्राइवर वहां से भाग निकला। उसे पुलिस ने सुबह पकड़ लिया है। घायलों ने पुलिस को बताया कि रास्ते में पुरुर ढाबे पर बस रुकी थी। उन्हें आशंका है कि वहीं चालक ने शराब भी पी थी। नशे की हालत में बस चलाने के कारण हादसा हो गया। हालांकि ड्राइवर को झपकी आने के कारण भी बसपलटने की बात कही जा रही है।