पंजाब विधानसभा में मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए 2,04,918 करोड़ का बजट पेश किया गया। पंजाब में पहली बार दो लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है। वित्तमंत्री हरपाल चीमा दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र की लड़कियों द्वारा हाथ से बनाई गई फुलकारी से बने कवर में बजट लेकर पहुंचे।इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। वहीं चुनावी साल में भी महिलाओं के लिए एक हजार रुपये प्रति माह देने का एलान नहीं हुआ। बजट में किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।वित्तमंत्री ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी। राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। बजट में खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपये रखे गए हैं। स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ का बजट है। पंजाब में विकास दर 9.41 प्रतिशत है।