बिहार में बिना नियम के चल रहे ईंट भट्ठे
बिहार : जिले में बिना नियम के ईंट भट्ठों के संचालन धड़ल्ले से चला रहे है। लेकिन जिम्मेवारों का इस ओर ध्यान नहीं है। जानबूझकर ध्यान देना नहीं चाहते है। इस लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लगातार ईंट भट्ठों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पर्यावरण तो प्रदूषित हो रहा है। साथ ही राजस्व से होने वाले आय का भी नुकसान हो रहा है। आमलोगों की शिकायत के बाद भी खनन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। हालांकि कुछ स्थानों पर कागजी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति होती है। इसी को लेकर ईंट भट्ठा संचालकों को मनोबल बढ़ते जा रहा है। अपने मर्जी के अनुसार मिट्टी की खुदाई कर रहे है। लेकिन खनन विभाग द्वारा कार्रवाई न के बराबर होती है।