पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के गुलमीर कोट इलाके में बम विस्फोट में 11 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को एक वैन में बम विस्फोट किया गया।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

बता दें, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के बाजौर में एक राजनीतिक रैली में आत्मघाती विस्फोट में 63 लोग मारे गए थे। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले में एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने बताया कि 18-19 अगस्त की रात में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।