राजस्थान सरकार के खिलाफ ब्लैक पत्र और आरोप पत्र किए जारी
जयपुर । राजस्थान के जयपुर के चाकसू में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर गहलोत सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र एवं ब्लैक पेपर भी जारी किए गए जिसमें सरकार की नाकामियों के बारे में बताया गया जिसमें विधानसभा प्रभारी गणेश सिंह राजावतपूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा प्रमिला कुंडरा रामअवतार बैरवा पूर्व अनुसूचित जनजाति उपाध्यक्ष विकेश खोलिया रमेश चंद चौधरी ओबीसी मोर्चा देहात अध्यक्ष नवरतन नाराणिया कैलाश नागरवाल भाजपा देहात अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर सहित कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पैदल चलकर आमजन से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्याएं सुनकर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाया।
चौपाल कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी गणेश सिंह राजावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हर गली हर सेक्टर में राजस्थान में फैल रहे डर और भय के माहौल के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ विकास के काम नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने कहा कि आगामी 2023 के चुनाव में पूरी तरह बीजेपी की सरकार बनाकर विकास के कार्य पूरे करवाए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन से तमाडिया तक सडक़ निर्माण के टेंडर होने एवं निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद लंबे समय से काम रुका होने के कारण आवागमन में हो रही समस्या से भी अवगत कराया जिस पर भाजपा पदाधिकारियों ने मामला सांसद एवं उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कहकर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया. चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं भाजपाइयों के द्वारा पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं पार्टी का दुपट्टा भेंट कर स्वागत भी किया गया।