अभिषेक गुप्ता मानसा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से भाजपा में जमकर सीटों के लिए घमासान बचा हुआ है दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है हर कोई अपनी ताल ठोकने में लगा हुआ है पुरुष उम्मीदवारों के अलावा महिला उम्मीदवार भी पीछे नहीं है रही है अब मध्य प्रदेश की मनासा विधानसभा सीट से तेज तर्रार महिला नेत्री प्रीति बिरला की दावेदारी को लेकर नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है इसके लिए वह प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व मिले सूत्रों के अनुसार मनासा विधानसभा सीट को महिला आरक्षित घोषित किया जा सकता है ऐसे में सुश्री प्रीति बिरला एकमात्र ऐसा नाम है जो मनासा विधानसभा से जनता के बीच सबसे प्रचलित नाम है दरअसल भोपाल से लेकर दिल्ली तक वरिष्ठ नेताओं के बंगलो पर आगामी विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर दावेदारों का जमघट लगा रहा है ऐसे में महिला आरक्षण का समर्थन करने वाली भाजपा में विगत कहीं वर्षों से मनासा सीट पर महिला उम्मीदवार को अपना दावेदार नहीं बनाया गया है ऐसे में मनासा विधानसभा सीट से अगर किसी महिला नेत्री को मौका दिया जाए तो पार्टी के सर्वे में रेड जोन में जाने वाली मनासा विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार को भाजपा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेगी गौरतलबों की भाजपा ने जहां-जहां महिला उम्मीदवारों को उतारा है वहां पर महिला उम्मीदवारों ने रिकार्ड मतों से विजय श्री का  वरण किया है ऐसे में महिला आरक्षण का लाभ अगर मनासा विधानसभा सीट को मिलता है तो प्रीति बिरला का नाम सबसे पहले पायदान पर देखा जा रहा है क्योंकि प्रीति
 बिरला मंदसौर संसदीय क्षेत्र के साथ मनासा विधानसभा क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रही है जानकार बताते हैं की प्रीति बिरला 13 साल की उम्र से ही दुर्गावाहिनी संघ से जुड़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जुड़ी हुई है । , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मनासा कालेज की अध्यक्ष बनकर पूरे नीमच जिले में छात्र संघ चुनाव का मैनेजमेंट देखने वाली प्रीति बिरला दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी रही ।

प्रीति बिरला लगातार सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है, व बाल कल्याण समिति नीमच के अध्यक्ष के रूप में नीमच जिले में बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण सुरक्षा के लिए लगातर कार्य करते हुए प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर अपनी प्रशासनिक क्षमता को लगातार सिद्ध कर रही है। 

प्रीति बिरला की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर  एवं प्रदेश स्तर पर एक छोटे से गांव से, मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी के रूप में संघर्ष करने वाली, गलत का विरोध करने वाली, और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वाली भाजपा नेत्री के रूप में है अगर ऐसे में पार्टी प्रीति बिरला के नाम पर विचार करती है तो निश्चित रूप से पार्टी को विजय हासिल होगी अब यह तो समय ही बताएगा की पार्टी किसको उम्मीदवार बनाती है। वैसे भी इस बार पार्टी का फोकस महिला उम्मीदवार या फिर पिछड़े उम्मीदवार पर ही तय होगा