भाजपा ने भिंड कलेक्टर की चुनाव आयोग में शिकायत की
भोपाल । भाजपा ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत चुनाव में कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को शिकायत के संबंध में ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर श्रीवास्तव ने मतदान दिवस के दिन निजी वाहनों को लेकर एक आदेश निकाला है, जिस पर भाजपा भडक़ गई है। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बुधवार को भिंड कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल, भिंड कलेक्टर ने मतदान दिवस पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निजी वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के अनुसार, जिले की सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। भाजपा ने भिंड कलेक्टर के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है। इतना ही नहीं भाजपा ने भिंड कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग भी की है। भाजपा का कहना है कि कलेक्टर के इस बेतुके आदेश के चलते वोटिंग में व्यवधान आएगा। इससे वोटिंग परसेंट गिर सकता है। इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।