राजनगर में कांग्रेसी की हत्या पर घिरे भाजपा प्रत्याशी
भोपाल । पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी के दो वीडियो जारी कर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बबेले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि छतरपुर के राजनगर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया की गाड़ी से कुलचलर कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की घटना के बाद दो वीडियो सामने आए है। उन्होंने लिखा कि एक वीडियो में पटेरिया कह रहे है कि वो घटना स्थल पर नहीं था। सुबह उठा तो घटना का पता चला। जबकि दूसरे वीडियो में में कह रहा है कि वो घटना स्थल पर मौजूद था। उन्होंने आगे लिखा कि इससे पता चला है कि भाजपा प्रत्याशी कितना झूठ बोल रहा है।
बता दें राजनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के 40 वर्षीय ड्राइवर सलमान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने नातीराजा की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 20 से ज्यादा लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया है। शिकायत में नातीराजा ने बताया था कि गुरुवार सुबह 3 बजे भाजपा प्रत्याशी के टौरिया टेक इलाके में पैसे बांटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ टौरिया टेक इलाके लिए निकले। रास्ते में उनको भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया अपने समर्थकों के साथ मिले, जिन्होंने उनके साथ गाली गलौज और गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी में जाकर जान बचाई, लेकिन उनके ड्राइवर की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं, इन आरोपों को भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने बेबुनियाद और झूठा बताया है।