जयपुर । विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन कांग्रेस अभी भी असमंजस की स्थिति में है. बीजेपी ने कांग्रेस के अभेद किले को तोडऩे के लिए दौसा से कैबिनेट मंत्री के भाई पूर्व आरएएस अधिकारी जगमोहन मीना को टिकट दिया है. अब कांग्रेस दौसा से किसी मजबूत प्रत्याशी को जगमोहन मीना के सामने उतारने की तैयारी कर रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भाजपा द्वारा जगमोहन मीना को टिकट देने के बाद कांग्रेस सामान्य वर्ग के किसी नेता को चुनावी मैदान में उतार सकती है टिकट फाइनल होने के बाद दौसा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना जिले में देव दर्शन यात्रा पर निकले और कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे है. देव दर्शन यात्रा के दौरान जगमोहन मीना ने दौसा को औद्योगिक क्षेत्र बनाने, पानी की समस्या का निवारण करने जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लडऩे की बात कही. जगमोहन मीना ने उपचुनाव में चुनौतियों की बात करते हुए कहा कि कोई भी युद्ध बिना चुनौतियों के नहीं लड़ा जाता. सामने वाले पहलवान को हमेशा भारी समझना चाहिए. चुनौतियों से निपटना हमारा काम है और एक अच्छा योद्धा वही होता है जो चुनौतियों से निपटना जानता हो। भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ने कहा कि दौसा कांग्रेस का अभेद दुर्ग कहा जाता है कांग्रेस यहां से पिछले कई चुनाव जीतती आई है, लेकिन मेरा वादा है अब कांग्रेस के अभेद दुर्ग को ढहा दिया जाएगा आमजनता सब समझ चुकी है।