बिहार एसटीएफ की टीम ने बंगाल में की छापेमारी
पटना। मुंगेर के हथियार तस्कर पश्चिम बंगाल के बर्धमान में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे। गुप्त सूचना पर बिहार एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और तीन हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। मिनी गन फैक्ट्री पश्चिमी बर्धमान जिले के रूपनारायणपुर थाना क्षेत्र में चलाई जा रही थी। पकड़े गए हथियार तस्करों की पहचान मुंगेर के मुफसिल थाना के रहने वाले राजकुमार व प्रदीप कुमार और कासिमबाजार के रहने वाले मो. इकबाल के रूप में हुई है। एसटीएफ ने इनके पास से 12 अद्र्धनिर्मित पिस्टल, तीन लेथ मशीन, एक मोटर, 20 लोहे की रड, 30 अर्द्धनिर्मित बैरल, बाइक व हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
बताया जाता है कि बिहार एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि मुंगेर के रहने वाले तस्कर बंगाल में जाकर मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ की विशेष टीम बर्धमान पहुंची। वहां छापेमारी की तो मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हो गया। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से बरामद उपकरण व अर्धनिर्मित हथियारों की बरामदगी एसटीएफ के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।