जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा जिले की पंचायत समिति सुवाणा, पंचायतीराज विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा व मेडिक़ल आदि विभागों के अन्तर्गत 231 करोड़ 24 लाख 72 हजार रुपए की लागत के 618 विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
राजस्व मंत्री श्री जाट ने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, दुर्घटना बीमा योजना जैसी अनैकों जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके लोगों द्वारा इन योजनाओं की चर्चाएं अब हर गली-मौहल्लों में की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप राज्य की इन योजनाओं का अनुसरण अन्य राज्यों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 10 विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इससे आमजन को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। लाखों परिवारों ने इन शिविरों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जा रही है।