राजस्थान के झुंझुनूं में 5 लोगों ने मिलकर एक युवक की लात-घूंसों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों की हैवानियत इतने पर ही नहीं रुकी. वह युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को नग्न अवस्था में सिंघाना रोड पर घसीटते हुए ले गए. उन्होंने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए सड़क किनारे लाकर शव फेंक दिया और फरार हो गए.

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस पहली नजर में ही समझ गई थी कि ये कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि युवक की हत्या की गई है. क्योंकि युवक पर मारे हुए चोट के निशान थे और उसके चेहरे पर भी कई चोट के निशान थे. ऐसे में पुलिस को साफ पता चल गया था कि एक हत्या का मामला है. हालांकि शव के पास न तो कोई डॉक्यूमेंट था और न कोई और चीज, जिससे उसकी पहचान की जा सके.

शव की कलाई पर था KK टैटू

ऐसे में पुलिस के लिए इस केस को सुलझाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी. पुलिस को शव के पास से दो सुराग मिले थे. पहला शव के पास से SKYLARK कंपनी की चप्पल मिली थी और दूसरा ये कि शव की कलाई पर KK टैटू बना हुआ था. इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को अलर्ट किया. फिर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला.

पुरानी रंजिश या आपसी झगड़ा?

पुलिस ने मामले की तेजी से जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि इस हत्या को अंजाम देने वाला कोई आम इंसान नहीं, बल्कि एक बैंक मैनेजर था, जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश या आपसी झगड़ा भी नहीं था. बैंक मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की गुस्से में हत्या कर दी. आरोपियों ने अपना जुर्म पूछताछ में खुद कबूल किया.

नाम न बताने पर आया था गुस्सा

Axis बैंक नारनौल के मैनेजर कार्तिक शर्मा ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. वह अपने चार साथियों जिनमें ड्राइवर, सुनील, विक्रम गुर्जर, सुरेंद्र उर्फ बल्लू यादव और धनंजय उर्फ कालू के साथ शराब पार्टी कर रहा था. तभी वहां एक युवक आया. उन्होंने युवक से उसका नाम पूछा. लेकिन युवक ने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया और उनकी बात नहीं सुनी. इस बात से बैंक मैनेजर और उसके साथी गुस्सा हो गए और गुस्से में उन्होंने युवक को बुरी तरह पीटा. उन्होंने युवक को इतना मारा की उसने दम तोड़ दिया. फिर उन्होंने शव को सड़क किनारे फेंक दिया.