जयपुर । देश में लोकसभा चुनाव का शनिवार को तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों में सर गर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव 26 अप्रैल को होंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधानसभा में सीट खाली हो गई थी। अब जल्द ही इस सीट पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी। बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी होगा। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल और उम्मीदवारों के नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल तय की गई है। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। 
वागड़ क्षेत्र के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के चलते जमकर सियासत गर्म रही। कांग्रेस में कई बार विधायक, सांसद और मंत्री रहने के बाद मालवीय ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलकर बीजेपी ज्वाइन की। इसके बाद आदिवासी क्षेत्र के कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन की है। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले करारा झटका लगा। अब मालवीय को बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।