उड़ान योजना के तहत ग्राम स्तर पर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
जयपुर । जिला कलक्टर राजन विशाल ने जिले के सभी (विकास अधिकारियों) के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति का रिव्यू लेकर विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ब्लॉक का विलेज एक्शन प्लान अनुमोदन से रह गया है उनका अनुमोदन करवाया जाये। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना 'उड़ान' के तहत ग्राम स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर मेन्स्ट्रुअल हाइजीन का जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
जिला प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में चलाये जा रहे संबल अभियान के तहत ब्लॉक में वंचित पात्र विधवा पेन्शन धारियों को पालनहार योजना से जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष तक के वंचित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें संबल अभियान के तहत पालनहार योजना से जोड़ा जाए साथ ही यदि वे विद्यालय या आंगनबाड़ी नहीं जा रहे हो तो उन्हें स्कूल या आंगनबाड़ी में एडमिशन दिलवाया जाये। इसके साथ ही जिला कलक्टर राजन विशाल ने अधिकारियों को कहा कि सभी राजकीय भवनों में रूफ टॉप रैन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाये जाये साथ ही पानी की स्टोरेज कैपेसिटी भी बढ़ाई जाए। जल जीवन मिशन के तहत आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं जहां पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुॅचना मुश्किल है ऐसे विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का सर्वे कर चिन्हीकरण किया जाये एवं प्राथमिकता से रूफ टॉप रैन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर निर्मित करवाया जाये।इसके साथ ही जयपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) सॉफ्टवेयर के माध्यम से मनरेगा साईट्स पर कामगारों की हाजिरी की जाए लापरवाही की जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राजीव गांधी जल संचयी योजना फेज- प्रथम के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी तथा मानसून से पहले कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों से जो ब्लॉक पीछे है वे अपनी प्रोग्रेस बढ़ाये तथा अगले 10 दिन में लम्बित मामलों का निस्तारण करें।