ऑटो रिक्शा चालक ने युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया, जांच में जुटी पुलिस
सूरत | शहर में ऑटो रिक्शा चालक द्वारा गोडादरा की एक युवती अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है| युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के गोडादरा में रहनेवाली 20 वर्षीय युवती शहर के महिधरपुरा में घरकाम करने जाती थी| पिछले सप्ताह एक ऑटो रिक्शा चालक ने युवती को दिल्ली गेट से बिठाया और गोडादरा में छोड़ दिया| उस वक्त रिक्शा चालक ने युवती से उसके मोबाइल नंबर ले लिया और दूसरे उसे कॉल किया| हांलाकि युवती ने रिक्शा चालक का कॉल रिसीव नहीं किया| दो दिन बाद युवती सूरत के पर्वत पाटिया के निकट खड़ी थी| उस वक्त रिक्शा चालक ने उसका अपहरण किया और सायण रोड स्थित एक बंद मकान में ले गया| जहां युवती के साथ रिक्शा चालक ने दुष्कर्म किया| घटना के बाद युवती इतनी डर गई कि उसने किसी से इस संदर्भ में बात नहीं की| लेकिन बाद में अपने परिवार को सब कुछ बता दिया| परिजनों का साथ मिलने पर युवती ने सूरत के पूर्णा पुलिस थाने में ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी| पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है|