जयपुर । भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष सीपी जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में हुई ऐतिहासिक सभा के बाद अब राजस्थान के दो जिले चित्तौडगढ़़ और जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री ने जिस किसी भी योजना का शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी उन्होंने ही किया है। एक समय ऐसा भी था जब राजस्थान में शिलान्यास होते थे लेकिन उनका उद्घाटन करने में सालों लग जाते थे। 
सीपी जोशी ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस की निकम्मी नकारा सरकार ने प्रदेश के गौरवशाली मान.मर्यादा वाले इतिहास को कलंकित करने का काम किया हैए प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहें है कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है इसकी शुरुआत 2018 के बाद से हुई जब एक पति के सामने उसकी पत्नी के साथ दुराचार होता है जब उस घटना का वीडियो सामने आता है तब मामला उजागर होता हैए लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इस मामले को दबाया जाता हैए दलित समाज की महिला को न्याय देने की बजाय पीडि़त के साथ अत्याचार होता हैए जबकि उसे न्याय मिलना चाहिए था। लेकिन राजस्थान की सरकार पीडि़तों पर दवाब बना कर मामले को रफा दफा करवाती है। राजस्थान के प्रत्येक कोने में चाहे एम्बुलेंस स्कूल और यहां तक की न्याय मांगने जाने वाली पीडि़ता से उसकी अस्मत की मांग की जाती है। अगर कई मामलों में भाजपा संगठन ओर जनता आंदोलन व धरना प्रदर्शन नहीं करतीे तो वह मामले भी दबे के दबे रह जाते।