डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान में कलाकरों ने दी अपनी प्रस्तुति
जयपुर । डेल्फिक कॉन्सिल ऑफ राजस्थान द्वारा जवाहर कला केंद्र में आयोजित डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान के दूसरे दिन रंगायन सभागार में शास्त्रीय संगीत, पॉप म्यूजिक और फि़ल्मी गीतों के उभरते सितारों ने एक से एक धमाकेदार प्रस्तुतियों से सुरों की बौछार कर श्रोताओं मन्त्रमुग्ध कर दिया। अपनी स्वरचित रचनाओं, शास्त्रीय गीत की विभिन्न विधाओं और फिल्मी गीतों के सधे हुए सुरों से नवोदित और युवा कलाकारों ने कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया।
संगीत की शास्त्रीय विधा, पॉप म्यूजिक और फिल्मी संगीत की श्रेणी में शास्त्रीय संगीतकार प्रोफ़ेसर मधु तेलंग भट्ट, प्रसिद्ध गायक गौरव जैन और फिल्मी दुनिया में जयपुर से गायकी की धूम मचाने वाले रविंद्र उपाध्याय ने नवोदित संगीत सितारों के लिए निर्णायक की भूमिका अदा की। 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित इन डेल्फिक गेम्स में शास्त्रीय संगीत श्रेणी में हुल्लास पुरोहित तथा द्वितीय पुरस्कार ऐश्वर्य आर्य और मोहम्मद शोएब को दिया गया।पॉप म्यूजिक में प्रथम पुरस्कार अनिल हशवानी और दूसरा पुरस्कार गोवर्धन ने प्राप्त किया। इसी प्रकार भारतीय फि़ल्मी गीतों की श्रेणी में विजेता रही अलीना भारती और दूसरा पुरस्कार हर्ष कुमार गोला को दिया गया।