जोधपुर । राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अपर्णा यू ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में बैठक की। उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने सामान्य पर्यवेक्षक को चुनावी संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व अधिकारी सहित चुनाव संबंधी सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों को टीम भावना एवं कुशल प्रबंधन के साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाना है। उन्होंने संवेदनशील बूथों, होम वोटिंग सहित मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम दीप्ति शर्मा, एडीएम सिटी प्रहलाद सहाय नागा, एडीएम श्वेता कोचर, एडीएम तृतीय सुनीता पंकज, सहायक कलेक्टर प्रियंका विश्नोई, एसडीएम महावीर सिंह जोधा, पुलिस उपायुक्त शरद चौधरी, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी म मौजूद रहे।