कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने पीएम मोदी पर की अपमानजनक टिप्पणी
अहमदाबाद | हर गलती से सबक लेते हुए कोई उसे दोहराने का प्रयास नहीं करता| लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसी गलतियां करने से बाज नहीं आ रहे और बार बार ऐसी टिप्पणियां कर देते हैं, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ता है| आज कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता मधुसूदन मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है| मोदी के खिलाफ उनके गृह राज्य में की गई यह टिप्पणी कांग्रेस के लिए महंगी साबित हो सकती है| मधुसूदन मिस्त्री ने यह टिप्पणी आज उस वक्त की जब कांग्रेस गुजरात चुनाव को लेकर अपने घोषणा पत्र जारी कर रही थी| मिस्त्री की इस टिप्पणी से राजनीतिक तूफान आ सकता है| इससे पहले कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए बेरोजगार युवाओं को रु. 3000 का मासिक भत्ता, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 10 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार, 300 यूनिट बिजली फ्री और किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ करने से समेत कई वादे किए| इसके अलावा अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल कर सरदार पटेल स्टेडियम करने का कांग्रेस ने वादा किया| घोषणा पत्र के वादों का उल्लेख करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की| मिस्त्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा के चुनाव में जनता पीएम मोदी को उसकी औकात दिखा देगी| उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहे जितना प्रयास कर लें वह सरदार पटेल नहीं बन पाएंगे| मिस्त्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यही कांग्रेस पार्टी का चरित्र है| वह देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं| गुजरात की जनता उन्हें सबक सिखाएगी|