अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणी रियाड के निर्देश पर नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में संचालित अन्नपूर्णा रसोईयों का नगर निगम के अधिकारियों एवं जोन उपायुक्तों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा महिला कामकाजी छात्रावास सब्जीमंडी लालकोठी, 80 फीट रोड सामुदायिक केन्द्र के बाहर महेश नगर, राजस्थान महिला आयोग गाँधी नगर मोड के पास टोंक रोड, त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे, टोंक रोड इण्डिया गेट स्थित रसोईयों का औचक निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न मानको को परखा जैसे श्री अन्नपूर्णा रसोई की साफ-सफाई, भोजन की गुणवता, विजिटर रजिस्टर, गीले व सूखे कचरे के अलग अलग डस्टबीन की व्यवस्था बबजअ कैमरे, पेयजल व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर टोकन आदि की व्यवस्था को बड़ी गहराई से जांचा वहां उपस्थित भोजन कर रहे लोगों से फीडबैक लिया फीडबैक के दौरान भोजन कर रहे लोगो ने श्री अन्नपूर्णा रसोई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।