अमृतपाल की मां ने पुलिस को सुनाई खरी-खरी, कहा– ‘तेरे मुंडे ने पंजाब जला दिया’
पंजाब। पंजाब के अमृतसर जिला अदालत परिसर में उस समय गहमागहमी का मौहाल बन गया जब पुलिस अधिकारी और खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह की मां के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच हुई बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। घटना एक दिन पहले यानी वीरवार की है।
अमृतसर कचहरी परिसर में वीरवार की शाम खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मां और एडीसीपी हरपाल सिंह के बीच काफी बहस हुई। एडीसीपी भरी सुरक्षा के बीच अजनाला थाने पर हुए हमले के 41 आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए लाए थे। इस बीच उक्त आरोपियों में से कइयों के परिजन उनसे मुलाकात करने पहुंचे हुए थे। हालांकि आरोपियों और उनके परिजनों की मुलाकात न्यायिक हिरासत या पुलिस हिरासत में नहीं हो सकती थी। कचहरी परिसर में खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह की माता बलविंदर कौर भी पहुंची थी। जैसे ही एडीसीपी हरपाल सिंह रास्ते से निकल रहे थे तो अमृतपाल सिंह की मां ने उन्हें रोक लिया।
हरपाल सिंह ने अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह से गैर कानूनी ढग से आरोपियों के साथ मुलाकात कराने से इनकार कर दिया। इसको लेकर अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने एडीसीपी हरपाल सिंह के साथ बहस भी की जिस पर एडीसीपी ने कहा कि तेरे बेटे ने सारे पंजाब नू अग्ग लगा दित्ती। इसके बाद दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई। अमृतपाल की मां कहती है कि आपका मतलब नहीं है, मुझे इस तरह की बात करने का। महिला कहती है क्या कर दिया मेरे बेटे ने। एडीसीपी कहते हैं पटियाला जाकर मुलाकात करो। इसके बाद एडीसीपी बात खत्म करते हुए कहते हैं श्री गुरु रामदास जी सब देख रहे हैं। अमृपाल की माता बलविंदर कौर धमकी भरे अंदाज में कहती है कभी तुम्हारी आई है तो कभी हमारी बारी भी आएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हो गया जिसके बाद लोगों में इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा रहती है।
बता दें कि अजनाला पुलिस थाने पर हमले के ढाई साल बाद इस केस को अमृतसर जिला अदालत शिफ्ट किया गया है। इसके बाद वीरवार को खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह के सभी 9 साथियों सहित कुल 41 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ अजनाला कोर्ट के बजाए अमृतसर की जिला सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।