चाचा शिवपाल से मिले अखिलेश यादव और डिंपल
इटावा मुलायम सिंह यादव के निधन के खाली हुई उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य से होगा। ताजा खबर यह है कि अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी की जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि गुरुवार को दोनों पति-पत्नी इटावा में चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिलने पहुंचे। मौजूदा सियासी घमासान में जीत के लिए अखिलेश के लिए चाचा का साथ जरूरी है। इससे पहले बुधवार को अखिलेश ने उस समय राहत की सांस ली जब शिवपाल ने अपने समर्थकों से बैठक के बाद सभी को अखिलेश-डिंपल के समर्थन में वोट करने के लिए कहा। बता दें, मैनपुरी लोकसभा सीट पर भाजपा अब तक एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। यहां कुल 16 बार लोकसभा चुनाव और दो बार उप चुनाव हुए हैं। 8 बार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है।