कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिले भारी बहुमत के बाद कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मना रहे हैं। बाड़मेर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई।इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा के नफरत के बाजार में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान चल गई। कर्नाटक की जनता ने भाजपा की नफरत की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। देश की जनता मोहब्बत चाहती है। आपस में भाईचारा चाहती है। भाजपा की नफरत की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है।बाड़मेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने भाजपा द्वारा चुनाव में बजरंग बली के नाम से राजनीति करने पर तंज कसते हुए कहा कि बजरंग बली भगवान हैं। उनके लिए सब राजनीतिक पार्टियां एक बराबर हैं। इस बार बजरंगबली ने कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दिया है, जिसके चलते कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा में बंपर जीत हासिल की है।