जयपुर । हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद विवाद में घिरे अडाणी ग्रुप का अब राजस्थान में निवेश खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। सरकारी को धन को नुकसान पहुंचाने के मुद्दे पर कांग्रेस समेत तमाम दल अडाणी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं। प्रदेश में अडाणी ग्रुप के निवेश को लेकर पहले भी सवाल उठे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और बिजनेसमैन गौतम अडाणी को घेरते रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा गौतम अडाणी के साथ निवेश के समझौते पर राहुल गांधी ने कहा था-हमारा किसी से विरोध नहीं है हम मॉनोपॉली के खिलाफ हैं लेकिन गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया और निवेश किया तो मैं उसका विरोध करूंगा। राजस्थान सरकार ने अडाणी ग्रुप को फायदा नहीं दिया है। अडाणी ने 60 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया था ऐसे में कोई भी मुख्यमंत्री इनकार नहीं कर सकता है लेकिन गलत तरीके से फायदा पहुंचाया जाए वह गलत है।