Accident:स्कूल छात्र की सड़क हादसे मे मोत, ओवरटेक करना पड़ा महंगा
पंजाब : थाना ब्यास के अधीन आते क्षेत्र बाबा बकाला साहिब में एक सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल से परीक्षा देकर अपनी बाइक पर अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था।इस दौरान उसने सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की तो वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार बाद दोपहर की है, जब वह स्कूल से परीक्षा देकर वापस घर जा रहा था।घटना में मृतक का दोस्त भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी गांव वडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे स्जवनों को सौंप दिया। वही इस दुर्घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्र तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह बाबा बकाला साहब के एक स्कूल से दसवीं की परीक्षा देकर अपने दोस्त अमितोज के साथ वापस घर लौट रहा था कि इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली को उसने ओवरटेक करने की कोशिश की। ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ ही एक एक्टिवा पर सवार युवक भी आ रहा था।इसी दौरान वह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया। इस दौरान एक्टिवा सवार युवक व मृतक का दोस्त भी गंभीर घायल हुआ है। घायलों को बाबा बकाला साहिब के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है। एक्टिवा सवार की घायल की पहचान गोरा सिंह निवासी गांव में वडाला के रूप में हुई है।