आज 81 विधायक डालेंगे वोट
राष्ट्रपति चुनाव के लिए झारखंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। झारखंड विधानसभा में मतदान केंद्र बनाया गया है। राज्य के सभी 81 निर्वाचित विधायक अपना वोट डाल सकेंगे। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू तथा विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि चुनाव पूरी तरह गुप्त मतदान प्रक्रिया के तहत होगा। किसी भी विधायक को अपना मत सार्वजनिक नहीं करना है। चुनाव आयोग की ओर से दिए गये विशेष पेन से ही मतदान पत्र पर चिन्ह लगाकर वोटिंग करनी है। किसी भी विधायक को अपना पेन या मोबाइल लेकर मतदान केंद्र तथा बैलेट बॉक्स तक जाने की इजाजत नहीं है। यह सब बाहर छोड़कर आना होगा।