5.59 करोड़ वोटर्स करेंगे 2533 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला
भोपाल। मध्यप्रदेश में कल 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 64626 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मी रवाना हो चुके हैं। मतदानकर्मियों का रात्रि विश्राम गुरुवार को मतदान केंद्र पर ही होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कान्फे्रंस में बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा जबकि नक्सल प्रभावित 3 जिले मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में मतदान सुबह 7 से तीन बजे तक किया जा सकेगा। इसके लिए ऑल सेट है। मोबाइल एप पर हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। वोटर आईडी और मतदाता पर्ची के बिना भी वोट डाला जा सकेगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और पहचान पत्र होना अनिवार्य रहेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों के बाहर कैमरे लगाए गए हैं। अप्रिय घटना से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेंगे। ईवीएम का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस रहेगा।
होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार और गाइडलाइंस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि सायलेंस पीरियड में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बाद भी कोई सोशल मीडिया की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
फैक्ट फाइल
कुल मतदाता 55983139
पुरुष मतदाता 28782261
महिला मतदाता 27199586
थर्ड जेंडर 1292
ओवरसीज वोटर 99
सर्विस वोटर 75382
18 साल के वोटर 2234861
80 साल के वोटर 637382
100 साल के वोटर 4901
ये भी है खास
-2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
-सबसे ज्यादा प्रत्याशी अटेर विधानसभा में।
-17 हजार 32 संवदेनशील मतदान केंद्र।
-युवाओं द्वारा 371 स्थानों पर केंद्र संचालित होंगे।
-60 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं।
-पर्ची वितरण के समय 5 लाख 82 वोटर अनुपस्थित मिले।
-39 करोड की नगदी, 30 करोड की शराब व 122 करोड का अन्य सामान जब्त किया गया है।