गोपालगंज में 45 लोगों की जहरीली शराब से गई है जान
शराबबंदी के बाद जहरीली शराब पीने से गोपालगंज जिले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें करीब एक दर्जन लोगें की शराब पीने से मौत के बाद परिजनों द्वारा शव को दफना दिए जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं होने से पुष्टि नहीं हुई थी।गोपालगंज के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। दो नवंबर 2021 की सुबह सभी को पहले पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, सिर में चक्कर आना व धुंधला दिखाने देने के लक्षण उभरे। फिर घर से लेकर अस्पताल तक एक-एक कर सभी की मौत हो गई थी।
ताबड़तोड़ हुई छापेमारी में मुख्य आरोपित समेत करीब 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। शहर के खजूरबानी मोहल्ले में वर्ष 2016 के अगस्त में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों लोगों की मौत हो गई थी। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी। मामले में नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद नौ आरोपितों को फांसी की सजा पिछले वर्ष सुनाई गई थी। मामले में 13 लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।