आई .एम .ए .चिकित्सकों द्वारा25 टीबी मरीजों को मिली मासिक राशन कीट की सौगात
नीमच से राजेश भंडारी
नीमच - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सक संगठन जिला इकाई के तत्वावधान में 17 मार्च शुक्रवार शाम 4 बजे जिला चिकित्सालय के टीबी विभाग में भर्ती 25 मरीजों को प्रतिमाह का परिवार राशन सामग्री किट आईएमए चिकित्सकों के द्वारा प्रदान कर अभियान का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पश्चात आगामी 6 माह तक प्रतिमाह टीबी मरीजों को आईएमए की ओर से राशन किट प्रदान किया जाएगा। आई एम ए द्वारा टीबी विभाग में भर्ती मरीजों को आईएमए की अभिनव सौगात होगी। राशन किट वितरण अभियान कार्यक्रम मेंआईएमए के डॉ राजेंद्र ऐरन, डॉ मनीष यादव,डॉक्टर एलआर अग्रवाल, डॉक्टर जेसी वर्मा, डॉक्टर पवन ओझा, डॉक्टर आर पी माहेश्वरी , डॉक्टर संगीता भारती, डॉ अदिति भंडारी ,डॉक्टरमितुलचमडिया ,डॉक्टर अभिषेक तिवारी, डॉक्टर समीर मोदी,डॉ विपुल गर्ग, डॉक्टर दीपक सिंहल ,डॉक्टर शक्ति बाला शर्मा, शासकीय चिकित्सालय के टीबी बाबा विभाग के प्रभारी जिला क्षयअधिकारी डॉक्टर मनीष यादव, डॉक्टर एनके गोयल, डॉक्टर एलबीएस चौधरी, डॉक्टर संजय गुप्ता, अली असगर गोहर, सतीश मालवीय, अर्जुन सिंह माणक नागदा आदि चिकित्सा स्टाफ एवं विभिन्न चिकित्सकों ने सहमति प्रदान की।कार्यक्रम में उपस्थित रोगियों को संबोधित करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन ने कहा कि टीबी के रोगियों को स्वस्थ करना भारत सरकार का लक्ष्य है ।भारत सरकार की योजना के अंतर्गत 2025 तक सभी टीबी रोगियों को रोग से मुक्त करने का लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रोटीन विटामिन युक्त टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार की सामग्री का वितरण किया गया है इसमें सभी समाज सेवी संगठनों का सहयोग मिल रहा है। डॉ मनीष यादव ने कहा कि आई एम ए, केमिस्ट एसोसिएशन, लायंस क्लब,अली फाउंडेशन ,रोटरी क्लब आदि संगठनों के माध्यम से टीबी के मरीजों को राशन सामग्री कीट सहायता अभियान की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया है। कार्यक्रम का आभार आईएमए सचिव डॉ मनीष चमडिया ने व्यक्त किया।