आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर कहा है कि बेंगलुरू में आईटी कंपनियों को 30 अगस्त को 225 करोड़ का नुकसान हुआ क्योंकि उनके कर्मचारी लगभग 5 घंटे ट्रैफिक में फंसे रहे। उन्होंने पत्र में कहा कि आउटर रिंग रोड (ओआरआर) का खराब ढांचा अब संकट के स्तर पर पहुंच गया है। अनुमान है कि कृष्णराजपुरम से लेकर सेंट्रल सिल्क बोर्ड क्षेत्र तक आउटर रिंग रोड खंड पर आधे मिलियन (पांच लाख) से अधिक लोग कार्यरत हैं। 17 किलोमीटर का यह मार्ग एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहा है और राज्य की अर्थव्यवस्था में इसका बहुत बड़ा योगदान है। इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बेंगलुरु का हालिया पतन अब एक वैश्विक चिंता है और यह शहर के विकास पर भी सवाल खड़े करता है।  एसोसिएशन ने यह भी आशंका जताई कि अगर स्थिति इसी तरह रही तो कंपनिया वैकल्पिक गंतव्य की तलाश कर सकती हैं। 

इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जल्द ही नागिरकों के मुद्दों को ठीक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को शहर में बरसाती पानी की नालियों को अवरुद्ध करने वाली संपत्तियों और अतिक्रमणों को हटाने का भी आदेश दिया है।