बीजेपी-कांग्रेस के निशाने पर 15 कलेक्टर-एसपी
भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक पार्टियों के पक्ष में काम करने कलेक्टर और एसपी सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के निशाने पर है। इनमें प्रदेश के 15 कलेक्टर और एसपी शामिल हैं जो पार्टियों के हिट लिस्ट में है। विधानसभा चुनाव में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने के आरोप है। इनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। अब तक 10 कलेक्टरों और 5 एसपी की शिकायत की जा चुकी है।
6 कलेक्टर और चार एसपी के खिलाफ वोटिंग से पहले ही दोनों पार्टी चुनाव आयोग पहुंची थी। 7 अधिकारियों के खिलाफ वोटिंग के दिन या बाद में शिकायत की गई है। बीजेपी ने ज्यादातर मामलों में अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और धीमे मतदान कराने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस भी वोटिंग से पहले कई जिलों के कलेक्टर एसपी पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगा चुकी है। प्रदेश के नरसिंहपुर, भिंड, रतलाम, छतरपुर कलेक्टर के खिलाफ भाजपा इलेक्शन कमीशन पहुंची है। कांग्रेस सागर, सीधी, सतना, दतिया, भिंड, अशोकनगर, पन्ना कलेक्टर की शिकायत लेकर पहुंची है। भिंड और नरसिंहपुर कलेक्टर से दोनों पार्टी नाराज है। निवाड़ी, छतरपुर एसपी पर भाजपा ने गलत कार्रवाई के आरोप लगाया है। कांग्रेस ने मुरैना, दतिया, जबलपुर एसपी के खिलाफ शिकायत की है।