हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ जिले में रविवार को 85 वर्ष की बुजुर्ग और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों से घर पर मतदान कराया गया। इसमें वार्ड नंबर 38 कटारियों वाली ढाणी में 103 वर्षीय बुजुर्ग मालीबाई ने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं 85 वर्षीय यशोदा देवी ने भी मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के लिए अहम जिम्मेदारी निभाई। 
कक्षा पांचवी तक पढ़ी-लिखी 87 वर्षीय सरला देवी ने घर से मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मतदान करते हुए उन्हे 51-52 साल हो गए हैं। लेकिन कभी भी नहीं लगा कि घर से भी मतदान होगा। संगरिया के गुरूनानक नगर स्थित उधम सिंह चैक के नजदीक रहने वाली सरला देवी ने इस सुविधा के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से मतदान करने के लिए अपील भी की। वहीं हनुमानगढ़ जंक्शन वार्ड नं 1 निवासी 86 वर्षीय सुरेंद्र कुमार ने भी घर से मतदान किया। जिले में हर मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में सेक्टर ऑफिसर की मौजूदगी में होम वोटिंग होम वोटिंग कराई गई। इसके बाद मतदाताओं और परिजनों ने मतदान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के हैंडल्स से भी रिपोस्ट किया गया।