मधेपुरा में जहरीली शराब पीने से 1 की मौत
मधेपुरा में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आशंका है कि चारों ने जहरीली शराब पी थी। घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना इलाके की है। मामले पर मधेपुरा एसपी ने कहा- पुलिस मामले की जांच कर रही है।रविवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो रिश्तेदारों समेत तीन की मौत हो गई। परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने की बात कही है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने एंटी लिकर टास्क फोर्स प्रभारी सुदर्शन चौधरी और स्थानीय चौकीदार जय सिंह को निलंबित कर दिया।
वहीं, शराब के धंधे से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतकों में मदनपुर थाना के रानीगंज निवासी कृष्णा राम (60) और उसके रिश्तेदार झारखंड के अंबेडकर नगर ढोढी बस्ती निवासी संजय दास(51) व मदनपुर थाना के सिंदुआरा गांव निवासी पिंटू चौधरी (30) शामिल हैं। पुलिस कृष्णा राम और संजय दास के शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पिंटू के परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिए।