इंदिरा नगर के बगीचों का सौंदर्य करण का कार्य प्रारंभ
नीमच नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले विजडम स्कूल के सामने बगीचे का आज से सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है साथ ही डिवाइडर की कटिंग छटने का काम भी प्रारंभ कर दिया है नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एवं स्वस्थ सभापति धर्मेश शर्मा के निर्देशन में शहर के विकास के लिए चल रहे कार्यों के अंतर्गत आज से इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के बगीचों का सौन्दर्य का कार्यक्रम भी प्रारंभ हो चुका है श्रीमती पोरवाल ने बताया कि प्रत्येक बगीचे को सुंदर बनाने का लक्ष्य नगर पालिका ने रखा है एक-एक करके सभी बगीचों को बहुत ही सुंदर बनाया जाएगा बगीचों में गार्डन लाइट का निर्माण अति शीघ्र कराया जा रहा है पार्षद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने उपस्थिति कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि बगीचे को सुंदर बनाने में पेड़ पौधे की चटनी का कार्य चल रहा है साथ ही बगीचों में लगी इंटरलॉक की साफ सफाई कराई जाएगी जिसमें वार्ड के नागरिक शाम के समय एवं प्रातः घूमने का लुफ्त ले सके बगीचों में झूले चकरी का भी निर्माण होगा सभी का धीरे-धीरे कराए जाएंगे बगीचा शाखा जमुना लाल पाटीदार व कैलाश खारोल की देखरेख में आज से बगीचों सौदीय करण का कार्य प्रारंभ हो चुका है बगीचे में हो रही साफ-सफाई को लेकर वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल की भूरी भूरी प्रशंसा की श्रीमती पोरवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आने वाले समस्त बगीचों का निर्माण एवं उनकी सुंदरता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे मांगलिक भवन परिसर एवं न्यू इंदिरा नगर के गार्डन में हाई मार्क्स भी लगाया जाएगा गार्डन की छोटी-छोटी लाइटर के लिए भी स्टीमेट तैयार कराए जा रहे हैं उसी के आधार पर बगीचों का सुंदर बनाने में उपयोग किया जाएगा