कुकड़ेश्वर से राजू माली कुकड़ेश्वर            

मनासा   दो दिवसीय ओपन कबड्डी विधायक कप का समापन रविवार को हुआ विधायक कप का फाइनल मुकाबले बालिका और बालक वर्ग में काफी रोमांचक हुआ बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला पिपलिया रावजी और बालागंज के बीच हुआ पिपलिया रावजी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बालागंज को हराकर विधायक के कप अपने नाम किया वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मैच कुकड़ेश्वर और भाटखेड़ी के बीच हुआ जिसमें कुकड़ेश्वर की बालिकाओं  फाइनल विजेता  रही विधायक कप की विजेता उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को पुरस्कार दिया गया खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक कप का समापन रविवार को दोपहर 3:00 बजे हुआ समापन पर अतिथि विधायक अनिरुद्ध माधव मारू बंसी लाल जी राठौर पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित मुकेश डांगी आदि मंचासीन थे विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने खिलाड़ियों से कहा कि जो टीम हारी है वह हार से घबराए नहीं लगातार संघर्ष करें एक दिन सफलता जरुर मिलेगी और जीतने वाले खिलाड़ी कभी घमंड नहीं करें बल्कि उस पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन करें उन्हें प्रशिक्षण देने का काम मेरी जिम्मेदारी है विधानसभा विधायक कप का आयोजन कराने के पीछे मंशा है कि  ग्रामीण प्रतिभाएं निकल कर आए और देश प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करें जो भी देश के नामचीन खिलाड़ी रहे यह सभी ग्रामीण परिवेश में आए  मनासा विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए इनडोर आउटडोर स्टेडियम का निर्माण पर उन्हें सुविधा दी जाएगी इसके लिए  तीन करोड़ रुपए प्रदेश सरकार ने स्वीकृत की है भाजपा जिलाध्यक्ष राठौर ने कहा कि विधायक कप के आयोजन के माध्यम से अच्छे खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि खेल कोई भी हो खेल के मैदान में उतरने पर विरोधी टीम से भी सीखने को मिलता है और जो खिलाड़ी सीखता है वही असली खिलाड़ी होता है

विजेता रहने वाली टीम को 11  हजार और शील्ड उपविजेता को 5 हजार और शील्ड दी गई है वहीं तीसरे स्थान पर बालक वर्ग में पोखरदा और बालिका वर्ग में ढाकनी  टीम को 2000 और शील्ड दी गई है विधायक कप में 25 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया कुकड़ेश्वर की बालिकाओं खिलाड़ी गुंजन माली मेघा गोयल सेजल मालवीय वंशिका मालवीय राधिका मालवीय शिवानी मालवीय  कृष्णा धनगर रश्मि चौधरी कुसुम मालवीय मंजू मालवीय  मैं अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे सर महेंद्र सिंह बग्गा के मार्गदर्शन में हमने जो जीत हासिल करें इसका श्रेय उनको ही जाता है हम सब  बहुत खुश है