नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में अपराधियों फरार वारंटी ओं के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी है। जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम को ₹500 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी शेर मोहम्मद पिता अहमद नूर उम्र 32 वर्ष निवासी बंगला नंबर 32 नीमच को सब्जी मंडी के गेट से गिरफ्तार किया गया।
उक्त फरार वारंटी 25 आर्म्स एक्ट में पिछले 1 साल से फरार था और इस पर ₹500 का इनाम घोषित था। कैंट थाने के धुरंधर सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे और उनकी टीम ने इसे धर दबोचा।
स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक नागु राम परमार, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक अजातशत्रु, आरक्षक गणेश वालेचा, आरक्षक आनंद सिंह भाटी, का योगदान सराहनीय प्रशंसनीय रहा।
ज्ञात रहे कैंट पुलिस के मुस्तैद ए एस आई मित्र कैलाश कुमरे और उनकी टीम को लगातार सफलता मिल रही है।