निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार
कलेक्टर मयंक अगरवाल
राजेश भंडारी

नीमच-   प्रदेश निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि जिले में निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन तैयार है और उसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है जिले में 27 मई से 15 जुलाई तक आचार संहिता प्रभावी रहेगी साथ ही नाम निर्देशन पत्रों के लिए समय अनुसार केंद्रों पर व्यवस्था की जा रही है।
पत्रकार वार्ता में एसपी सूरज वर्मा जिला पंचायत सीओ ,एसडीएम नीमच ,मास्टर ट्रेनर राजेश पाटीदार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे  पाटीदार  निर्वाचन की तैयारियों  नाम निर्देशन पत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज अमानत राशि वह मतदान केंद्र की जानकारी दी।

पर्याप्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

30 से प्रारंभ होंगे नामांकन-

 अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 30 मई से नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे जो 6 जून तक नामांकन लियेजा सकेंगे 7 जून को समीक्षा वह नाम वापसी की अंतिम तारीख 10 जून रहेगी मतदान का समय प्रातः 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
 

निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-

नीमच जिले में जिला पंचायत के 10 सदस्य, नीमच जावद , मनासा के 25- 25 जनपद सदस्य, नीमच जनपद मैं 68 सरपंच, मनासा जनपद में 102 सरपंच व जावद जनपद में 73 सरपंचों का निर्वाचन होगा, इसी  प्रकार नीमच में 1176 पच मनासा में 1565 पंच व जावद में 1312 पंचों का निर्वाचन होगा।
 

यहां पर होगा नामांकन-

जिला पंचायत सदस्य के लिए कलेक्टर कार्यालय नीमच, वह जनपद पंचायत सदस्य तू नीमच जावद मनासा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, वह पंच एवं सरपंच हेतु नीमच जावद मनासा तहसीलदार कार्यालय वह कलस्टर सेंटरों पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
 

अमानत राशि-

पंच पद के लिए ₹400 सरपंच पद के लिए ₹2000 जनपद पंचायत सदस्य के लिए ₹4000 और जिला पंचायत सदस्य के लिए ₹8000 अमानत राशि जमा करानी होगी अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि आधा रहेगी।