शपथ ग्रहण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
कुकड़ेश्वर से राजू माली
कुकडेश्वर--समीपस्थ शासकीय स्कूल में शासन के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग में एक दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच शिवलाल गुर्जर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मास्टर ट्रेनर समरथ गिरी गोस्वामी ने बताया की आज का प्रशिक्षण दो सत्र में आयोजित किया जाएगा प्रथम सत्र में सदस्यों का स्वागत परिचय खेल गतिविधि के साथ ही एसएमसी फिल्म को टेलीविजन पर प्रसारित कर बताया गया । शाला प्रबंधन में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित कैसे करें इसके बारे में समझा इस दी ।अगली कड़ी में शासन की ओर से जारी आईवीआरएस नम्बर का उपयोग व उपयोगिता के बारे में बताया तथा बच्चों की एक अच्छी शिक्षा कैसे मिले इस पर विस्तृत रूप से सभी सदस्यों ने अपने विचार सांझा कर प्रथम सत्र समापन हुआ। द्वितीय चरण में एसएमसी फिल्म प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ जिसमे सफल बैठक सफल एसएमसी पर फिल्म प्रदर्शन की व उस पर चर्चा हुई साथ ही एसएमसी के दायित्व एवम् कर्तव्यों के बारे में भी बता कर शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ ।जिसमे ग्राम पंचायत हतुनिया उपसरपंच व अतिथी ने आज उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष गंगाराम मालवीय उपाध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाई गई। समारोह का संचालन व आभार शाला शिक्षक राजेश सोलंकी ने किया।