पुरानी कचहरी परिसर से स्वेच्छा से हटाया नवीन विस्तार
नीमच से राजेश भंडारी
नीमच नगर पालिका ने की साफ-सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए नीमच 19 मई 2022 एसडीएम नीमच डॉक्टर ममता खेड़े ने बताया कि19 मई 2022 को नीमच सिटी के पुरानी कचहरी परिसर में पूर्व से स्थित दरगाह और मस्जिद के मुजावर एवं देख रेख करने वालो द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए, मूल निर्माण के पश्चात नवीन विस्तार को स्वेच्छा से हटाया गया । उपरोक्त नवीन निर्माण के कारण कचहरी परिसर में स्थित प्रशासनिक कार्यालय एवं शालाओं में आने जाने का रास्ता बाधित हो रहा था, जो कि उपरोक्त कार्य पूर्ण होने के पश्चात यथास्थिति में आ गया है । संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस, जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के अधिकारी ने भी संबंधित का सहयोग करते हुए, साफ सफाई, मलबा हटाने आदि में सहयोग किया। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण कचहरी परिसर में भी नगर पालिका द्वारा साफ सफाई, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गईहै। प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित करवा दिए हैं ।
एसडीएम डॉ .खेड़े ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कचहरी परिसर में नया राजस्व निरीक्षक का कार्यालय भी स्थापित किया जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि नीमच सिटी का कचहरी परिसर ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहर है, और इसकी उचित देख रेख एवं आवश्यक जीर्णोद्धार का कार्य भी आने वाले दिनों में पूर्ण किया जाएगा ।