विधायक अनिरूद्ध मारू ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा
जितना नुकसान हुआ वह पूरा लिखा जाए, सभी खेतोें तक पहुंचे सर्वे पटवारी - विधायक मारू
मनासा। किसान को बीमा और मुआवजा मिल जाए। जितना नुकसान हुआ वह पूरा लिखना है। सबका सर्वे होगा। किसी किसान के खेत तक पटवारी सर्वे दल नही पहुचे तो उसकी सूचना एसडीएम, तहसीलदार को करे। पटवारी, राजस्व, कृषि, उद्यानिकी संयुक्त टीम सर्वे का काम कर रही है। जल्द सर्वे पूरा होगा और नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उक्त बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम के दौरान किसानों से कही।
9 मार्च को मनासा विधानसभा के बनी, बरथुन, महागढ़, लोड़किया, नलखेड़ा, अचलपुरा, अरनिया माली, बामनी, ढाकनी, चुकनी, सांडिया
सहित कई क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में खड़ी फसले नष्ट हो गई। इस दौरान भोपाल विधानसभा में मध्यप्रदेश शासन का बजट सत्र चल रहा था। विधायक बजट सत्र में शामिल होने के चलते अनिरूद्ध (माधव) माधव मारू फसल नुकासानी के दिन किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच सके लेकिन लेकिन उन्होने किसानो की बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने रखी और सर्वे की मांग की है। नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल से भी बात की। इस पर राजस्व, कृषि ओर उद्यानिकी विभाग के संयुक्त दल ने दल ने सर्वे शुरू भी कर दिया है। भोपाल विधानसभा बजट सत्र के अवकाश के दौरान विधायक मारू 12 मार्च की सुबह मनासा पहुचें। उन्होने अधिकारियों के साथ ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । इस अवसर पर तहसीलदार एमएल वर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी ताहिर अली शेख, उद्यानिकी विभाग जितेंद्र धाकड़, बीटीएम आरएस लोधा सहित हल्का पटवारी और पंचायत सचिव उपस्थित थे। विधयक मारू ने उपस्थित दल को निर्देशित किया कोई भी किसान सर्वे से वंचित नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रहे। हर फसल रकबा अलग अलग हो। नुकसानी के आंकलन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की जाएगी नुकसानी की क्षतिपूति मिले और प्रभावित किसानों को राहत मिले। यहीं हमारा प्रयास है। विधायक मारू ने कहा अन्य जिस गांव में भी ओलावृष्टि एवं बैमोसम बारिश से नुकसान हुआ है उसके लिए पटवारियों को सर्वे दल को निर्देशित किया जा चुका है सभी जगह सर्वे होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, कैलाश पुरोहित, घनश्याम मोरी, रवि पाटीदार, सुनील शर्मा, गोपाल सिंह पंवार, जमनालाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।
लुमडी व तुमडा के पटवारी को सख्त निर्देश
तुमड़ा में किसानों का कहना था बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ लेकिन पटवारी गोविंद सिंह सिर्फ एक बार गांव में बाइक लेकर आया और कहकर चला गया कोई नुकसान नहीं हुआ इस पर विधायक मारू ने नाराजगी जताई और तहसीलदार एमएल वर्मा को निर्देशित किया सोमवार तक तुमड़ा में सभी किसानों का सर्वे नही होने पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करे। यहीं स्थिति लुमड़ी में मिली। ओलावृष्टि के दूसरे दिन ही कलेक्टर ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए थ लेकिन पटवारी अरूण मेघवाल अभी तक खेतों में नहीं पहुंचा इसकी शिकायत किसानों ने विधायक मारू से की इस पर भी विधायक मारू ने नाराजगी जताते हुए सोमवार तक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पौधा खत्म, नहीं होगी औसत की पूर्ति
बरथुन में किसान लक्ष्मीनारायण धनगर ने बताया चीरा लगाया और दूसरे ही दिन ओले गिरे गए। सारे अफीम के पत्ते टूट गए। पौधा खत्म हो गया। अब अधिकांश डोडे में चीरा लगाने पर भी अफीम नही निकलेगी। ऐसे में औसत की पूर्ति हो पाना मुश्किल है। इस पर विधायक मारू ने कहा सांसद सुधीर गुप्ता से बात हुई है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के सामने किसानों की समस्या को रखेंगे। बैमोसम बारिश व ओलावृष्टि से नुकसानी किसानो को लाइसेंस निरस्त नहीं हो। इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
धनिया, अलसी, ईसबगोल, गेहूं की फसल प्रभावित
बैमोसम बारिश व ओलावृष्टि से धनिया, अलसी, ईसबगोल और गेहूं की फसल ज्यादा प्रभावित हुई है। गेहूं की खड़ी फसल का पौधा नीचे गिर गया है। धनिया और अन्य फसल की भी यहीं स्थिति है। विधायक मारू ने कहा किसान चिंता ना करे भाजपा सरकार किसानों के सुख दुख में साथ खड़ी है जनवरी में हुई ओलावृष्टि का किसानों को मुआवजा मिल चुका है। इस बार भी किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।