नीमच   ।   विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इंटरनेशनल नेचरोपेथी आर्गेनाईजेशन के प्रकल्प पौधा बैंक कार्यशाल संयोजक श्रीमती ज्योति सुधीर मेहता के निवास बंगला नंबर 58 नीमच पर उनके सुंदर टेरेस गार्डन में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें कई गणमान्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीपी पचोरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी का पौधा लगाकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। आईएनओ नीमच जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सहसचिव सत्येंद्र सक्सेना ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत कर प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यशाला संयोजक श्रीमती ज्योति मेहता ने कार्यशाला की भूमिका प्रस्तुत की । मुख्य वक्ता डॉक्टर पचोरी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियों से लोगों को परिचित करवाया। डॉक्टर पचोरी ने गमलों में मिट्टी तैयार करने के साथ पौधारोपण की पूरी विधि को स्पष्ट रुप से बताया तथा कीटों से बचाव के तरीके इत्यादि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथि व पर्यावरण प्रेमी एवं संस्था के सदस्यों द्वारा मतदान करने की शपथ ली गई । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि डॉक्टर यतिन मेहता परियोजना अधिकारी आत्मा (एग्रीकल्चरल टेक््नाोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) ने पौधों में पाई जाने वाली विभिन््ना तत्वों की कमी और उनसे उत्पन््ना  होने वाले लक्षणों तथा उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिथी नरेंद्र व्यास हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के द्वारा पौधों में प्रवर्धन की बडिंग, ग्राफ्टिंग एवं अन्य विधियों का प्रदर्शन किया गया। आपके द्वारा बोनसाई बनाना भी सिखाया गया । कार्यक्रम में राजस्थान से पधारे अतिथि रामेश्वर आमेटा पूर्व डाइट प्राचार्य, आईएनओ पूर्व जिला सचिव हरीश उपाध्याय, आईएनओ पौधा बैंक संयोजक डॉ. जीवन कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती छाया जायसवाल, कमलेश जायसवाल, श्रीमती सिंधु भागवानी, श्रीमती बीना गर्ग, श्रीमती संगीता तोमर, प्रिया सक्सेना, गर्ग टीना गेहलोत, एडवोकेट सुनील पटेल, संदीप खाबिया, संजय लोढ़ा  श्रीमती अनीता पोखरना, संजय नागदा, एडवोकेट अरविंद डूंगरवाल, नरेंद्र, डूंगरवाल, सुरेंद्र डूंगरवाल, अनिल बंबोरिया, सुनील बंबोरिया, श्रीमती तृप्ति सक्सेना, अक्षय मेहता, कणिकजी, श्रीमती भारती व्यास, मुक्ता, रवि पोखरना, रितु चौरसिया, गौरव मेहता, गोपाल चांडक, प्रितेश कासमा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आईएनओ पौधा बैंक मुख्य संयोजक श्रीमती पुष्पलता सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा "पर्यावरण की ललकार "काव्य रचना भी प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आईएनओ ब्लॉक क्निविनियर शरद पाटीदार ने किया । उपरोक्त जानकारी जिला प्रवक्ता नितिन सक्सेना द्वारा दी गई।