विधायक मारू ने कलेक्टर से बात कर बीएमओ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए

मनासा। विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डाट फटकार के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाएं नही सुधरी। आज भी डिलेवरी सहित विभिन्न योजनाओं के प्रकरण का भुगतान समय पर नही हो रहा और हितग्राहियों से शिकायत मिल रही है। इस पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने नाराजगी जताई। और कलेक्टर मयंक अग्रवाल से बात कर जांच कर बीएमओ निरूपा झा के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  
5 मार्च को विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कन्याशाला हॉल में ब्लाक स्तरीत अधिकारियो की बैठक लेकर विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की थी इस दौरान विधायक मारू ने स्वास्थ्य विभाग बीएमओ निरूपा झा को  आधा अधुरी जानकारी देने पर फटकार भी लगाई थी। अस्पताल से लगातार विभिन्न प्रकरणों में भुगतान में देरी की शिकायत बार  मिल रही थी रोकस की बैठक में भी यह बात हुई थी उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी थी यह बात भी विधायक मारू ने उक्त बैठक में कही ओर डिलेवरी प्रकरण में विलंब ना करते हुए, शीघ्र भुगतान करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन आज तक स्तिथि में सुधार नही हुआ। कई हितग्राहियों को अभी भी भुगतान होना शेष है। फटकार और व्यस्थाओ में सुधार के निर्देश के बावजूद लापरवाही बरतने पर विधायक मारू ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है और कलेक्टर मयंक अग्रवाल को जांच कर बीएमओ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक मारू ने कहा किसी भी विभाग में कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक नियत समयावधि में पहुँचे। इस बात का सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी विशेष ध्यान रखे।