निंबाहेड़ा से अमन जैन

निम्बाहेड़ा  ।   भारतीय जैन संघटना शाखा निम्बाहेड़ा की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार रात्रि संस्था के अध्यक्ष विरेश चपलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बीजीएस के प्रान्तीय अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशानुसार व उपस्थित सदस्यों की सहमति से वर्ष 2022-23 के लिए पदाधिकारियो व कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की गई। अध्यक्ष विरेश चपलोत द्वारा घोषित कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर अशोक नवलखा (पूर्व विधायक), महामंत्री पद पर सिद्धराज सिंघवी एवं उपाध्यक्ष पद पर मनोज पटवारी, सुशील लोढा, अतुल सेठिया, जितेन्द्र सिंघवी एवं विरेन्द्र मारु को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कार्यकारिणी में मंत्री पद पर देवेन्द्र सालेचा, अजय सिंघवी, मनीष ढेलावत, रोहित नागौरी, सतीष बाबेल, कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश चेलावत, प्रवक्ता पद पर कपिल चौधरी, शिक्षा नीति हेड पद पर डॉ. राजेन्द्र सिंघवी, विधि प्रकोष्ठ हेड पद पर सत्यमेव सेठिया, बिजनेस डवलेपमेंट हेड पद पर प्रवीण सिंघवी, अल्पसंख्यक जागरूकता हेड पद पर आशीष बोडाणा, मैट्रीमोनी हेड पद पर मनीष जैन (सिंघवी), हैप्पी फेमिली हेड पद पर महावीर सिंघवी, स्मार्ट गर्ल हेड पद पर मुकेश बम्ब, पावर कार्ड हेड, नरेन्द्र जैन (पिछोलिया), आईटी संयोजक पद पर अमन मेहता एवं मीडिया प्रभारी पद पर संजय सुराणा का मनोनयन किया गया। इसी क्रम में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में अशोक मारु, राकेश चौरडिया, पारसमल सांड, विमल कोठारी, गजेन्द्र नवलखा, कुलदीप नाहर, अमन छाजेड, कमलेश दुग्गड, दिलीप मोदी, राजकुमार सिघवी, प्रवीण जैन (महात्मा), प्रमोद संचेती, राकेश चपलोत, निलेश सहलोत, ललित पोरवाड, अमित जैन, हरमेष सिंघवी, सुमन बोडाणा, पंकज छाजेड एवं राजेश रांका की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित समस्त नव पदस्थ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाजहित में एकजुटता के साथ कार्य करने व संस्था की गतिविधियों व कार्यक्रमो को सक्रियता के साथ संचालित करने का संकल्प लिया।