नमन जैन
 

मनासा.  हर हर महादेव, भोले बाबा की जय, जयकारों के साथ गांव नलखेडा से नीलकंठ महादेव तक प्रथम कावड यात्रा निकली। गांव के महादेव मंदिर से बडी संख्या में हाथो में कावड लेकर कावडिए भगवान श्रीचारभुजा नाथ, बालाजी महाराज, हिंगलाजमाता एवं खाखरदेव महाराज का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए। जो गांव के शासकिय स्कुल एवं श्रीचारभुजा नाथ धर्मशाला होते हुए नीलकंठ महादेव के लिए रवाना हुए। यात्रा के दोरान कावड यात्रीयों को गांव में जगह जगह पुष्पवर्षा एवं गुलाल के साथ ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। बता दे कि गांव नलखेडा से प्रथम बार निकली कावड यात्रा को लेकर युवाओं में काफी जोश एवं उत्साह देखा गया। जिसके चलते कावड यात्रा में बडी संख्या में युवक, युवतियां एवं महिला पुरूष हाथों में कावड लेकर बाबा नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने निकले। इस दोरान कावड यात्रा का गांव जालिनेर, सावनकुंड, सावन एवं जवासा में भक्तों ने सल्फाहार करवाकर भव्य स्वागत किया।