नीमच से‌ राजेशभंडारी

नीमच :  अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीिय योग दिवस पर देर शाम तक ‘मानवता के लिए योग' की थीम पर बड़ी संख्या में राजयोग तपस्वियों द्वारा राजयोग का गहन अभ्यास कर प्रकृति व मानवता के लिए शुद्ध व उर्जावान संकल्पों की रचना से प्रकम्पन प्रवाहित किये गए । नीमच ज्ञान मार्ग स्थित विशाल सद्भावना सभागार की छत पर खुली हवा में सांध्यकालीन सत्र के दौरान योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में संस्थान की सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी ने योग कॉमेन्ट्री देकर अपने शरीर के प्रत्येक अवयव में सकारात्मक उर्जा प्रवाहित कर उन्हें स्वस्थ बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया । संपूर्ण मानवता  व प्रकृति के पांचों तत्वों के लिए एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने शक्तिशाली संकल्पों की कॉमेन्ट्री देकर सभी के लिए शुद्धता व शक्ति की कामना की । अंत में सभी को फल वितरित किये गए । ब्रह्माकुमारीसंस्थान के नीमच सबझोन के अन्तर्गत मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ, नारायणगढ़ व पिपलिया मण्डी में भी इसी प्रकार के योग कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये गए ।