क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला सम्पन्न।
नीमच से राजेश भंडारी
नीमच राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को सीएमएचओ सभाकक्ष में जिले के मीडिया प्रतिनिधियो की कार्यशाला सम्पन्न हुई।
सीएम एच ओ डॉ एस एस बघेल के निर्दशन में जिला टीबी अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी नियन्त्रण,बचाव,जांच सुविधा,ओर टीबी मरीज को प्रदाय निःशुल्क दवाई व प्रोत्साहन राशि विभाग द्वारा दी जा रह है। जिले में 9 सस्थानों पर टीबी यूनिट सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। लोगों में टीबी से बचाव के लिए जनजागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधिया भी जा रही है। इस अवसर पर जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टीबी हारेगा देश जीतेगा-
पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रसाद ने बताया कि नीमच जिले में अच्छा कार्य हो रहा है और हम प्रदेश में छठे स्थान पर आए हैं सरकार क्षयरोगके संपूर्ण उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही टीवी का निशुल्क इलाज करवा रही है साथ ही टीवी के मरीजों को इलाज के दौरान पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह ₹500 की राशि भी दी जा रही है साथ ही निजी चिकित्सकों या जो भी ऐसे मरीज को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजते हैं उन्हें भी शासन द्वारा और ₹५00 की राशि दी जाती है!