महाराज साहब की दीक्षा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
अमन जैन रामपुरा
रामपुरा प्रसिद्धवक्ता जगत वल्लभ भारत भूषण पंडित रत्न पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर चौथमल महाराज साहब की जन्म जयंती एवं मालव रत्न उपाध्याय प्रवर कस्तूरचंद म.सा. की दीक्षा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रामपुरा जैन संघ द्वारा महावीर भवन मेंआयोजित कार्यक्रम में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य रामलाल महाराज साहब की शिष्या साध्वी वनिता म सा ने कहा कि भारतवर्ष के हृदय स्थल मालवा प्रांत में कई साधु संत एवं महापुरुष जन्मे है उन्हीं में एक थे जैन दिवाकर चौथमल महाराज साहब जो श्रमण संघ की एकता के पक्षधर थे उनके ओजपूर्ण प्रवचन हमें आज भी प्रेरित करते हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलना हमारा ध्येय होना चाहिए साध्वी ने दिवाकर महाराज के वन के विभिन्न प्रसंगों पर भी चर्चा की धर्म सभा में उपस्थित साध्वी निराम गंधा महासती ने परिवार को मजबूत बनाने के लिए विनय आदर सम्मान दया प्रेम जैसे विषयों का पालन कर सफल वन ने की कला बताई उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने परिवार के सदस्यों को उचित समय देना चाहिए और देखभाल करनी चाहिए तभी परिवार एकजुट होकर रह सकता है धर्म सभा में जैन संघ अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़ ने पूज्य गुरुदेव चौथमल महाराज साहब के वन पर प्रकाश डाला तथा साथ ही उपाध्याय प्रवर कस्तूरचंद महाराज साहब जिनकी दीक्षा रामपुरा हुई थी का स्मरण भी किया जैन दिवाकर जयंती के उपलक्ष में शैलेंद्र पोखरना वरुण गांग एवं मती चंद्रकला मूथा ने स्तवन प्रस्तुत किए जैन दिवाकर जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज के पुरुष महिलाओं एवं बच्चों द्वारा दया ,एकासन, गुरु चालीसा पाठ ,जाप एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गएजिसमें स्वधर्मी बंधुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया